Kiriburu : समुदाय के बीच स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से टाटा स्टील अस्पताल, नोआमुंडी और जोड़ा ने सात अप्रैल को `विश्व स्वास्थ्य दिवस` के अवसर पर जागरुकता सत्र का आयोजन किया. इस वर्ष के थीम- `हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य` पर ध्यान केंद्रित करते हुए कर्मचारियों और अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सामान्य स्वास्थ्य-तथ्यों, संकेत-लक्षणों और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की रोकथाम और गर्मी से संबंधित विकारों (हीट स्ट्रेस) पर चर्चा की गई. कुल 330 (नोवामुंडी 110, जोड़ा 220) कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड मानदंडों का पालन करते हुए सत्र में भाग लिया. नोवामुंडी में सत्र का आयोजन टाटा स्टील अस्पताल, नोवामुंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार और ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सर्विसेज के प्रभारी चिकित्सक डॉ अमला शंकर चटर्जी के मार्गदर्शन में किया गया था. जोड़ा में डॉ सुचिस्मिता दास, हेड कंसल्टेंट, ओएमक्यू, टाटा स्टील हॉस्पिटल, जोडा के मार्गदर्शन में सत्र का आयोजन किया गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Kiriburu-Helth-Divas-1-360x180.jpg"
alt="" width="360" height="180" />
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-8-workers-seriously-injured-due-to-furnace-explosion-in-bihar-sponge-iron/">चांडिल
: बिहार स्पंज आयरन में फर्नेस फटने से 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल यह ध्यान देने योग्य है कि `विश्व स्वास्थ्य दिवस` एक अंतरराष्ट्रीय जागरूकता दिवस है, जिसे हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है. 1948 में पहली स्वास्थ्य सभा में इसकी स्थापना और 1950 में प्रभावी होने के बाद से, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्राथमिकता वाले क्षेत्र को उजागर करने के लिए विशिष्ट विषयों पर जागरूकता पैदा करना है. `विश्व स्वास्थ्य दिवस` के लिए इस वर्ष की थीम `हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य` है, और यह उन कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो स्वास्थ्य कल्याण को प्राथमिकता देने वाली सामाजिक व्यवस्था बनाने के लिए एक सहयोगात्मक आंदोलन के माध्यम से ग्रह और मनुष्यों दोनों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है. [wpdiscuz-feedback id="4ef88rbk01" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment