: ऑल झारखंड कुम्हार एकता मंच ने पोटका में माटी कला बोर्ड के पुनर्गठन के लिए किया प्रदर्शन इस कारण एसोसिएशन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 फरवरी से बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अधीन चलने वाले सभी गाड़ी मालिक बालाजी प्लांट का लोकल शिफ्टिंग कार्य बंद रखेंगे. यह बंदी तब तक रहेगी जब तक बालाजी स्पंज प्लांट प्रबंधक गाड़ी भाड़ा बढ़ाने और स्थानीय गाड़ी मालिकों को प्राथमिकता देने की घोषणा नहीं कर देता है. इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव उमाशंकर निषाद ने कहा कि गाड़ी मालिकों को अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर पुलिस-प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को इस बंदी को लेकर पत्र भेज दिया गया है. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने कहा कि बालाजी स्पंज प्लांट में एसोसिएशन की गाड़ियों का एक महीने में सिर्फ चार-पांच दिन ही लोडिंग का कार्य मिलता है. प्लांट प्रबंधक द्वारा गाड़ी भाड़ा काफी कम दिया जाता है और महंगाई चरम पर है. बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग से प्लांट तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग भाड़ा 95 रुपए प्रतिटन है. स्पंज ढुलाई का भाड़ा 100 रुपए प्रति टन है. कोयला काफी हल्का होने की वजह से उन्हें नुकसान होता है. [caption id="attachment_249133" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> कंपनी का गेट.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-gudabanda-has-become-an-inter-provincial-destination-for-illegal-sand-trade/">घाटशिला
: बालू के अवैध कारोबार का अंतर प्रांतीय ठिकाना बन गया है गुड़ाबांदा बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग और बालाजी स्पंज प्लांट में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य मैनुअल होने के कारण दिन भर में गाड़ियां दो ही ट्रिप कर पाती हैं. इससे सभी गाड़ी मालिक भुखमरी के कगार पर हैं. सभी गाड़ी मालिकों की मांग है कि बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग से बालाजी स्पांज प्लांट तक कोयला और स्पंज भाड़ा में 30 रुपए प्रतिटन बढ़ोतरी के हिसाब से कोयला 125 रुपए प्रति टन और स्पांज 130 रुपए प्रति टन किया जाए. माल ढुलाई के दौरान उड़ने वाली धूलकण को रोकने के लिये पानी का नियमित छिड़काव होना चाहिए. बैठक में उपाध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता, सचिव मनोज कुमार साहू, सहसचिव रूपा खान, रामानुज सिंह, चंद्रवंशी मिर्जा, फिरोज बैग सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment