Search

किरीबुरु : सफेद हाथी साबित हो रहा बड़ाजामदा जलमीनार, दो वर्ष बाद भी नहीं मिला पानी

Kiriburu : बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान में वर्ष 2020 में निर्मित जल मीनार सफेद हाथी साबित हो रहा है. जल मीनार झालको द्वारा डीएमएफटी फंड से बनाया गया था. जलमीनार का निर्माण कराने का मुख्य उद्देश्य फुटबॉल मैदान क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना था. जलमीनार के निर्माण के बाद से अब तक इससे पेयजल आपूर्ति नहीं की गई है. क्षेत्र के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से कर समस्या के समाधान की मांग की. लेकिन समस्या जस की तस है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-airplane-crashes-due-to-non-opening-of-flywheel-at-sonari-airport/">जमशेदपुर

: सोनारी एयरपोर्ट पर चक्का नहीं खुलने से हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त

ग्रामीणों ने जलमीनार के सामने प्रदर्शन किया

16 मार्च को पुनः फुटबॉल मैदान एरिया के ग्रामीणों ने जलमीनार के सामने प्रदर्शन किया. लोगों ने बढ़ती गर्मी और पेयजल संकट को देखते हुये जल्द हीं जलमीनार से पेयजल आपूर्ति शुरु कराने की मांग की है. नोवामुंडी के बीडीओ अनुज बंदो ने बताया कि जलमीनार का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई है. इसे जल्द ठीक करा पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की कोशिश की जा रहीं है. मौके पर झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, बाबू गोप, चन्द्रमोहन हेस्सा, बब्लू हेम्ब्रम, मोहित हेम्ब्रम, तुरी कुंकल, सविता हेम्ब्रम, सोनाली कुंकल, सुनीता हेम्ब्रम उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/jalminar-1-135x300.jpeg"

alt="" width="135" height="300" /> [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp