Search

किरीबुरु : भारतीय जनता मजदूर मंच ने गुवा जेनरल ऑफिस में किया प्रदर्शन

Kiriburu : भारतीय जनता मजदूर मंच के सभी यूनियन सदस्यों ने सोमवार को गुवा जेनरल ऑफिस में बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उसके बाद सेल के डीजीएम एनके झा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान भारतीय जनता मजदूर मंच के सारंडा मंडल अध्यक्ष किशोर प्रसाद ने कठोर स्वर में कहा कि यदि प्रबंधन हमारी यूनियन की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं होता है, तो गुवा अयस्क खदानों का संचालन पूरी तरह से बंद किया जायेगा. प्रबंधन को फरवरी के अंत तक मांगों को पूरा करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-coal-and-ore-transportation-at-balaji-sponge-plant-stalled-indefinitely/">किरीबुरु

: बालाजी स्पंज प्लांट में कोयला व अयस्क ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए ठप
उन्होंने अपनी मांग में नोटशीट कर्मचारियों को काम पर रखने, मौजूदा नोटशीट कार्यकर्ता के उन्नयन के बारे में भी बात की. सेल में बहाली प्रक्रिया को जल्द से जल्द लागू करने पर जोर दिया, ताकि गुवा क्षेत्र के लोगों को भी सेल में रोजगार मिल सके. अंत में किशोर प्रसाद ने महाप्रबंधक एनके झा को मांग पत्र सौंपा और कहा कि इस पर विचार कर जल्द लागू किया जाए. प्रदर्शन करने वालों में चंद्र मोहन तांती (महासचिव, भारतीय जनता मजदूर मंच), सतीश सिन्हा (जिला महासचिव), राज विकास प्रसाद (जिला उपाध्यक्ष), दीपक यादव (जिला मंत्री), अंकित भारती, इम्तियाज, मनोज पान, प्रविर दत्ता, प्रज्वल, राजा पासवान, राज किशन के अलावे भाजपा सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp