हाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच का जिम्मा CBI के हवाले किया, ममता सरकार बैकफुट पर
श्रमिकों की समस्या काफी हद तक अनसुलझी : बिनॉय कुमार सिन्हा
उन्होंने कहा कि बीएमएस को एक संयुक्त गैर-राजनीतिक श्रमिक आंदोलन का नेतृत्व करने में खुशी होगी. लेकिन हम मजदूर वर्ग के शोषण की कड़ी निंदा करते हैं. पिछले 75 वर्षों में हमने विभिन्न राजनीतिक दलों और वैचारिक झुकाव की सरकारों को देखा है, लेकिन श्रमिकों की समस्या काफी हद तक अनसुलझी है. यह स्पष्ट है कि `सत्ता परिवर्तन` रामबाण नहीं है, इसलिए यह समय है कि हम व्यवस्था परिवर्तन को देखना शुरू करें अर्थात मौजूदा प्रणालियों में और उसके भीतर परिवर्तन. हम श्रम मुद्दों के प्रति अत्यधिक सहानुभूति रखते हैं. अपनी क्षमता के अनुसार उसका समाधान करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. हम मजदूरों के आंदोलन का राजनीतिकरण में विश्वास नहीं करते हैं. हम श्रम कल्याण के लिए पूरी क्षमता से काम करेंगें. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/bjps-ruckus-on-sahibganj-incident-in-the-assembly-reached-the-well/">विधानसभामें साहिबगंज घटना पर भाजपा का हंगामा, वेल तक पहुंचे विधायक [wpdiscuz-feedback id="xulmcff9sw" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment