Search

किरीबुरू : भाजपाइयों ने करुवा बस्ती से किया मिट्टी संग्रह

Kiriburu (Shailesh Singh) : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपाइयों ने किरीबुरू के करुवा बस्ती से मिट्टी संग्रह किया. जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिपीन पूर्ति, सह प्रभारी अजीत सिंह, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा की देखरेख में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं ने कहा कि इस अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को की थी. इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में स्मारक का निर्माण होगा, जिसे "शिलाफलकम्" नाम दिया गया है. इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे. यहां से संग्रह की गई मिट्टी को प्रदेश कार्यालय एवं वहां से दिल्ली भेजा जाएगा. इस दौरान विरु करुवा, प्रफुल्लो महाकुड़, संजीव राय, धर्मेन्द्र झा, मधुसुदन तुबिड, सुनीता सिंह, सूरज करुवा आदि दर्जनों मौजूद थे. [caption id="attachment_759282" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Kiriburu-Mari-Mati-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> करुवा बस्ती से मिट्टी संग्रह करते भाजपा नेता.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-case-related-to-illegal-shopkeepers-was-heard-in-the-court-of-sail-estate-officer/">किरीबुरू

: सेल की सम्पदा पदाधिकारी के न्यायालय में अवैध दुकानदारों से जुड़ी मामले की हुई सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp