Kiriburu (Shailesh Singh) : भाजपा सारंडा मंडल ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. तिरंगा यात्रा अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ हुआ और बैंक मोड़, महावीर चौक, किरीबुरू मैदान कॉलोनी होते हुए पुनः अम्बेडकर चौक के पास समाप्त हुआ. तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपाई भारत माता की जय, तिरंगा हमारा अभिमान है आदि गगनभेदी देशभक्ति नारे लगाते रहे. इस दौरान अजीत सिंह, अरविन्द चौहान, संजीव राय, वीरेन्द्र मिश्रा, शिव कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र झा, प्रफुल्लो महाकुड़, मनोज सिंह, धीरेन्द्र सिंह, चंदा देवी, मेरी आदि दर्जनों लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : नक्सलियों के गढ़ सारंडा में सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा यात्रा
Leave a Reply