Search

किरीबुरु : गुवा पश्चिमी व पूर्वी पंचायत के कई वार्डों में 440 गरीबों के बीच कंबल वितरण

Kiriburu/Gua : गुवा पश्चिमी व पूर्वी पंचायत क्षेत्र के तमाम वार्डों में नोवामुंडी प्रखंड प्रशासन की ओर से वृद्धों और गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किया गया. प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन कर 440 जरूरमंदों को कंबल बांटा. कंबल कल्याण नगर, गुवासाई, कच्चीधोड़ा, विवेक नगर सहित अन्य वार्ड में बांटे गए. इस मौके पर पंचायत सेवक लक्ष्मीकांत महतो, पश्चिमी पंचायत की मुखिया मनोरमा पान, वार्ड सदस्य सुमित्रा पूर्ति, मनरेगा मेट गीता बहादुर, पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य पद्मा केसरी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp