किरीबुरु: जेनरल अस्पताल के रक्तदान विभाग में लगा ब्लड डोनेशन कैंप

Kiriburu : सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर अस्पताल के रक्तदान विभाग में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सीएमओ डॉ एम कुमार के नेतृत्व में डॉ मनोज कुमार, वरिष्ठ लैब तकनीशियन सुधीर कुमार आदि की देखरेख में यह शिविर लगाया गया. शिविर में सुशील कुमार सिंह, ब्रह्मचारी कुमार, सीआईएसएफ जवान ठाकुर अजय कुमार, बी हरीश आदि ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. सेल अस्पताल के डॉ मनोज कुमार ने रक्तदान करने आने वाले तमाम लोगों की रक्तचाप, वजन आदि की विधिवत जांच की फिर उन्हें रक्तदान कराया गया. उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में बनाया नहीं जा सकता है. लोगों के द्वारा किये जाने वाले रक्तदान से ही अन्य जरूरतमंद व बीमार लोगों की जान बचाया जाता है. रक्तदान करना बेहतर कार्य है और ऐसा करने वाले लोग शारीरिक रूप से फिट व तरोताजा रहते हैं. रक्तदान के एक माह के अंदर उनके शरीर में रक्त पहले जैसी स्थिति में आ जाती है तथा वह तीन माह बाद दुबारा रक्तदान कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment