Search

किरीबुरु : टाटा से किरीबुरु जा रही बस से बोलेरो टकराकर गड्ढे में गिरी

Kiriburu : नोवामुंडी व जगन्नाथपुर सीमांत थाना अन्तर्गत कोटगढ़ और दानाउली गांव के बीच बकरी को बचाने के दौरान बोलेरो (ओआर02एएस-1604) और भवानी शंकर यात्री बस के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद बोलेरो मुख्य सड़क के किनारे झाड़ियों में पलट गई. इस दुर्घटना में बोलेरो सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. यह घटना शाम लगभग 4.15 बजे के बीच की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बस के कंडक्टर ने बताया कि  बस टाटा से किरीबुरु जा रही थी और बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/TATA-KIRIBURU-BUS-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-forest-department-raided-on-information-of-illegal-timber-harvesting/">चाईबासा

: अवैध लकड़ी कटाई की सूचना पर वन विभाग ने की छापामारी
तभी मुख्य सड़क पर उक्त बोलेरो अचानक बस की तरफ आई, जिससे दोनों में टक्कर हुई. लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक एक बकरी आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बोलेरो सवार गलत दिशा में चली गयी. इस दुर्घटना में बकरी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बोलेरो बस से टकराकर पलटते हुए गड्ढे में जा गिरा. बाद में बस चालक ने बस को नोवामुंडी थाना में लगा दिया. इस दुर्घटना में बस और बोलेरो को काफी नुकसान पहुंचा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp