Kiriburu : किरीबुरु के सप्ताहिक मंगला हाट-बाजार में मुख्य-सड़क किनारे लगे गोलगप्पा-चाट के ठेले को एक बोलेरो गाड़ी ने धक्का मारा दिया. इससे ठेले के मालिक भरत मोदी को हजारों रुपये का नुकसान हो गया. घटना में आम जनता को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है. लेकिन घटना में गोलगप्पा-चाट का ठेला पूरी तरह से पलट गया और क्षतिग्रस्त हो गया. ठेला पलटने से सारा समान बिखर गया तथा गोलगप्पा-चाट आदि समान पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इससे दुकानदार को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पडा़.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-because-of-money-they-come-in-contact-with-eunuchs-and-commit-murder-under-the-pressure-of-family-members/">जमशेदपुर
: पैसे के चलते आते हैं किन्नर के संपर्क में और परिजनों के दबाव में आकर करते हैं हत्या 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/thela-4-300x225.jpeg"
alt="" width="300" height="225" />
नुकसान की भरपायी के लिए बोलेरो गाड़ी के मालिक से बात
नुकसान की भरपायी के लिए भरत मोदी अन्य दुकानदारों की मदद से बोलेरो वाहन के मालिक से बातचीत कर रहें है. ताकि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ठेले को बनवाया जा सके और जो समान का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो जाए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment