Search

किरीबुरु : बड़ाजामदा के नयागांव में देवर ने भाभी की हत्या कर दी

Kiriburu/Gua (Shailesh/Sandeep) : बड़ाजामदा ओपी अन्तर्गत दिरीबुरु पंचायत के नयागांव में 22 जून की सुबह लगभग 11 बजे गीता लोहार (35 वर्ष) नामक महिला की हत्या उसके देवर हाथी लोहार ने डंडे से मार कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया है. घटना की खबर पाकर किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के आदेश पर किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, बडा़जामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो पुलिस टीम के साथ नयागांव स्थित घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच के अलावे शव को बरामद कर तथा पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा भेजने की तैयारी में लगे है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Kiriburu-Nayagaon-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a4%be/">बोकारो:

शादी समारोह में खाना बनाते दिखे शिक्षा मंत्री

हत्या के बाद देवर हाथी लोहार फरार है

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका गीता लोहार का पति की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी. पति की मौत के बाद मृतका गांव के ही महेन्द्र गोप नामक व्यक्ति के साथ कथित रूप से रह रही थी. गीता लोहार व महेन्द्र गोप के बीच का यह रिश्ता से संभवतः हाथी लोहार नाखुश था. आज सुबह जब गीता लोहार महेन्द्र के घर पर अकेली थी तभी हाथी लोहार गीता के घर पहुंचा, इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई. इसी दौरान हाथी लोहार के प्रहार से गीता को अंदरूनी गंभीर चोट आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गीता की मौत के बाद हाथी लोहार घटनास्थल से फरार हो गया. घटना के कुछ देर बाद जब गीता लोहार का कथित पति महेन्द्र गोप घर पहुंचा तो वह गीता को मृत पाया. इस पूरे मामले की जांच व पूछताछ अभी भी पुलिस कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp