: ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग को लेकर की बैठक
मणिपुर, अंकुआ की घटना पर प्रकट की संवेदना
[caption id="attachment_709591" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> वार्ता के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते मधु कोड़ा.[/caption] मधु कोड़ा ने बताया कि सेल प्रबंधन ने कहा कि वन विभाग द्वारा लेटर भेजा जा रहा है कि जब तक आप अपने लीज क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, तब तक किरीबुरू साउथ ब्लॉक एवं मेघाहातुबुरु का सेंट्रल ब्लॉक का लीज क्लियरेंस नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार से भी बातचीत की जाएगी. किरीबुरू-मेघाहातुबुरु प्रबंधन जहां के लोगों को हटाने की बात कर रही है वहां पर माइनिंग का कोई प्लान नहीं है. 70 वर्षों से लोग यहां रह रहे हैं. मधु कोड़ा ने मणिपुर, अंकुआ समेत देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ घटित हिंसा पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई माफी नहीं होनी चाहिए. तमाम सरकारों को ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु विशेष कार्य योजना बना कर कार्रवाई तेज करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-leave-given-in-the-offices-after-the-death-of-panchayat-servant/">चांडिल
: पंचायत सेवक की मृत्यु के बाद कार्यालयों में दी गई छुट्टी
Leave a Comment