Search

किरीबुरु : दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी उपलब्ध कराने हेतु किया जायेगा कैंप का आयोजन

Kiriburu :  जिला अंतर्गत पात्रताधारित दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी उपलब्ध कराने हेतु कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीशा कुजूर ने बताया कि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार हर क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को मनोहरपुर, 13 अप्रैल को चक्रधरपुर, 16 अप्रैल को नोवामुंडी, 18 अप्रैल को हाटगम्हरिया, 20 अप्रैल को खुंटपानी, 22 अप्रैल को गोइलकेरा, 26 अप्रैल को झींकपानी, 28 अप्रैल को तांतनगर व 30 अप्रैल को मंझगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप का आयोजन निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-employees-who-did-better-work-were-rewarded/">बेरमो:

बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया

पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया गया आदेश

उन्होंने बताया कि कैंप के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही महिला पर्यवेक्षिका को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लाभुकों की सूची कैंप आयोजन के पूर्व तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है. समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सर्वजन विशेषकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र से छूटे हुए जनों को सूचित किया गया है कि कैंप में आने वाले पात्रताधारित लाभुक अपने साथ फुल साइज फोटो/आधार कार्ड सहित संबंधी कागजात लेकर उपस्थित हों. विदित हो कि सचिव-महिला, बाल-विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड-रांची के पत्र के आलोक में विकलांगता प्रतिदिन कैंप आयोजन का विस्तार दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-meeting-of-jsa-applications-from-new-clubs-and-list-of-16-players-were-sought/">जमशेदपुर

: जेएसए की बैठक में नए क्लबों से आवेदन व 16 खिलाड़ियों की सूची मांगी गई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp