Search

किरीबुरु : सेल की मेघाहातुबुरु खदान में कैंफर दुर्घटनाग्रस्त, 12 मजदूर घायल

Shailesh Singh Kiriburu : सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान में सोमवार की रात करीब 8.15 बजे एक कैम्फर वाहन दुर्घटनागस्त हो गया. हादसे में 12 से अधिक मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को सेल की एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से इलाज के लिए सेल अस्पताल किरीबुरु लाया गया. घटना के बाबत घायल मजदूरों ने बताया की वे लोग पुनिया नामक कंपनी जिसका ठेकेदार मिश्राजी हैं, के अधिन मेघाहातुबुरु स्क्रिनिंग प्लांट में काम कर रहे थे. काम खत्म करने के बाद रात में लगभग 30 मजदूर एक ही वाहन पर सवार होकर मेघाहातुबुरु वापस लौट रहे थे. इसी दौरान खदान के अंदर सुरक्षा माता वाली चढा़ई पर वाहन चढ़ नहीं पा  रहा था और चालक की लापरवाही से वाहन पीछे होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में घायल मजदूरों में संको सोरेन, कारु सोरेन, रामदास हेम्ब्रम, दासो बेसरि, सुरु हंसदा, लखन हंसदा, मसंग हेम्ब्रम, बस्ता मुर्मू, दीकीराम टुडू, धानो मुर्मू शामिल हैं. ये सभी मजदूर घाटशिला के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. संको सोरेन, कारु सोरेन, रामदास हेम्ब्रम, दासो बेसरा को गंभीर चोटें आयी हैं. अस्पताल में सीआईएसएफ व सेल के अधिकारी घायलों को मदद में लगे हुए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp