Kiriburu (Shailesh Singh) : बेसकैंप-हिल्टॉप (किरीबुरू) मुख्य मार्ग पर एक कार दुर्घटना में चालक व कार में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए. दुर्घटनाग्रस्त कार हिल्टॉप स्थित सेल गेस्ट हाऊस के केयर टेकर राजू की है. घटना के बारे में राजू ने बताया की उसका कार किरीबुरू का रहने वाला उसका एक दोस्त लेकर गया था. बेसकैंप साईन बोर्ड के समीप चालक का कार पर से नियंत्रण हट गया एवं कार असंतुलित होकर 3-4 पलट गई. इस दुर्घटना में किसी को अधिक चोटें नहीं आयी है एवं सभी सुरक्षित हैं. यह दुर्घटना ओडिशा क्षेत्र में 8 जून की शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mp-reached-chandil-on-a-two-day-tour-of-ichagarh-constituency/">चांडिल
: ईचागढ विस क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर चांडिल पहुंचे सांसद संजय सेठ [wpse_comments_template]

किरीबुरू : सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे ड्राइवर सहित कार सवार
