Search

किरीबुरू : सेल की सम्पदा पदाधिकारी के न्यायालय में अवैध दुकानदारों से जुड़ी मामले की हुई सुनवाई

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल के सम्पदा पदाधिकारी का न्यायालय, एपेक्स कार्यालय, किरीबुरू-मेघाहातुबुरु में सहायक महाप्रबंधक रथीन विश्वास एवं उप महाप्रबंधक अमित कुमार विश्वास की मौजूदगी में अवैध दुकानदारों से जुड़ी मामले में सुनवाई हुई. प्रबंधन ने बीते दिनों कुछ दुकानदारों को नोटिस जारी कर सेल के लीज क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ी/गुमटी/दुकान को स्वयं हटाने को कहा था. प्रबंधन ने दुकानदारों को 15 सितम्बर को एपेक्स कार्यालय में जरुरी प्रमाण के साथ उपस्थित होने कहा था. शुक्रवार को भारी तादाद में लोग एपेक्स कार्यालय पहुंचे. प्रबंधन ने दुकानदार राजकुमार गुप्ता, सम्राट, शशि पान, नोबो पुथाल से पूछताछ की एवं दुकानों से संबंधित जरूरी कागजात दिखाने को कहा. दुकानदारों ने कहा कि वह कई दशकों से यहां रह रहे हैं. वह अब अपना दुकान अथवा मकान खाली नहीं करेंगे. प्रबंधन हमें व्यवस्थित तरीके से गुवा के तर्ज पर बसाये. पूरे शहर के लोगों का घर-दुकान हटेगा तब हीं वह हटेंगे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-speeding-car-hits-cattle-three-arrested/">चक्रधरपुर

: तेज रफ्तार कार ने मवेशियों को मारी टक्कर, तीन धराए

दुकानदारों को 10 अक्टूबर तक कागजात दिखाने का दिया गया समय

[caption id="attachment_759265" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Kiriburu-Sail-Court-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सेल की एपेक्स कार्यालय के बाहर लगी दुकानदारों की भीड़.[/caption] दूसरी तरफ उप महाप्रबंधक अमित विश्वास ने बताया की कुछ दुकानदारों को बुलाया गया था. दुकानदारों ने बताया की उनके पास प्रबंधन द्वारा दिया गया बिजली कनेक्शन से संबंधित कागजात आदि हैं. दुकानदारों को कागजात दिखाने हेतु आगामी 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा ने कहा कि किरीबुरू-मेघाहातुबुरु शहर से किसी भी दुकानदार व जनता को हटने नहीं दिया जाएगा. प्रबंधन के टाउनशिप के दोनों प्रवेश मार्ग पर सीआईएसएफ का चेकपोस्ट है. प्रबंधन के बिना इजाजत शहर में सिमेंट, बालू, गिट्टी, सीट आदि आ नहीं सकता है. प्रबंधन का अपना इस्टेट विभाग है जो अवैध अतिक्रमण से जुड़ी मामले को देखती है. स्वाभाविक है कि प्रबंधन की सहमति व सहयोग से हीं शहर में हजारों मकान व दुकान अवैध तरीके से दशकों से बना है. इससे सेल प्रबंधन को ठेका मजदूर के रूप में भारी लाभ मिला. शंभू हाजरा ने कहा कि 23 सितम्बर को किरीबुरू में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आ रहे हैं. इस मामले में प्रबंधन से वार्ता होगी. अगर प्रबंधन नहीं माना तो आरपार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा. यहां के लोगों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp