Kiriburu : सीबीएसई संस्था द्वारा इस बार प्रोजेक्ट सेन्ट्रल स्कूल किरीबुरु की 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बदलकर डीएवी आदित्यपुर में कर दिया गया है. इससे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन में भी आक्रोश है. 25 नवंबर से सीबीएसई 10वीं और 12वीं का टर्म-दो परीक्षा शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में उक्त स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं व 12वीं के 48 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस स्कूल में पढ़ने वाले प्रायः सभी बच्चे अत्यंत गरीब हैं जो किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के अलावे सारंडा के विभिन्न गांवों से आते हैं. यह स्कूल सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन सीएसआर योजना के तहत गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु संचालित कर रही है. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस इन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के पास उतने पैसे नहीं हैं कि किरीबुरु से लगभग 170 किलोमीटर दूर डीएवी आदित्यपुर के सेंटर पर भेजकर परीक्षा दिलवा सकें. इससे पहले इस स्कूल का होम सेंटर अथवा केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में और केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का सेंटर प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु में होता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. अभिभावकों ने बताया कि हम सभी विद्यालय की प्राचार्य सुधा सिंह से मुलाकात कर अपनी व बच्चों की समस्याओं की स्थिति से अवगत कराया और कोरोना संबंधित हालातों की भी जानकारी दी है. सभी अभिभावकों ने मांग की है कि पहले जैसा ही सेंटर इस बार भी दिया जाए या फिर होम सेंटर कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीएसई बोर्ड से बात कर समस्या दूर करने का प्रयास करें. प्राचार्य सुधा सिंह ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई है जिसको लेकर हमने दिल्ली व पटना कार्यालय को मेल कर सेंटर में बदलाव अर्थात् होम सेंटर या पहले जैसा केवी मेघाहातुबुरु में सेंटर देने का आग्रह किया है. कोविड की वजह से सभी स्कूलों का होम सेंटर दिया गया है, बजाए हमारे स्कूल के. यह सही है कि हमारे स्कूल में पढ़ने वाले लगभग सभी बच्चे गरीब तबके से आते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी होगी. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : सीबीएसई ने प्रोजेक्ट सेन्ट्रल स्कूल की 10वीं व 12वीं का सेंटर डीएवी आदित्यपुर में दिया

Leave a Comment