Search

किरीबुरू : सीसीटीवी खोलेगा युवती की हत्या का राज, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Kiriburu (Shailesh Singh) : मनोहरपुर प्रखंड के तिरला गांव की युवती का नग्न हालत में शव मिलने के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. इधर, मामले में कुछ तथ्य सामने आये हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवती 17 जुलाई को दोपहर छोटानागरा के चुर्गी विद्यालय से बच्चों की परीक्षा लेकर अकेले पैदल ही मनोहरपुर की तरफ निकली थी. चुर्गी गांव से कुछ दूरी पर स्थित मम्मार गांव में एक ग्रामीण के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. तस्वीर में वह दोपहर लगभग 12.30 बजे मुख्य सड़क से पैदल अंकुआ की तरफ जाते दिख रही है. इसी दौरान अंकुआ गांव से कुछ पहले उक्त युवती के साथ दो युवकों को झगड़ा व मारपीट करते कुछ लोगों ने देखा गया था. ये दोनों युवक कौन थे, वह जांच का विषय है. उसी के बाद से युवती लापता हो गई. संभावना है कि डेढ़ बजे के बाद ही दोनों युवकों द्वारा बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई हो गई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-girls-body-found-naked-fear-of-murder-after-rape/">किरीबुरू

: नग्न हालत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पुलिस कुछ भी बताने से कर रही इंकार

दूसरी तरफ एस्पायर संस्था के एक पदाधिकारी ने बताया कि सारंडा के विभिन्न पंचायतों के 12 स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों का बेस लाईन परीक्षा 17 जुलाई को लिया जा रहा था. इसके लिए सहयोगी सुखराम चेरवा के माध्यम से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभिन्न स्कूलों में वाहन से ड्राप किया गया था. अमिता को भी चुर्गी स्कूल में छोड़ा गया था. परीक्षा के बाद सभी को पुनः वाहन से वापस लाया जा रहा था. लेकिन जब संस्था के सदस्य युवती को लेने चुर्गी स्कूल गये तो वहां पर वह मौजूद नहीं थी. स्कूल की शिक्षिका से पता चला कि वह लगभग 12 बजे अकेले ही निकल गई. भोजन के लिए भी नहीं रुकी. सोमवार की शाम लगभग साढे़ छः बजे युवती की बहन मनोहरपुर स्थित एस्पायर कार्यालय पहुंची और अपनी बहन के बारे में पूछताछ की. उसके बाद एस्पायर के सदस्रयों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार सुबह सड़क किनारे शव बरामद हुआ. बताया जा रहा कि अंकुआ के एक व्यक्ति को रात में ही घटना की जानकारी मिल गई थी. फिलहाल चिड़िया ओपी और मनोहरपुर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दिया है. पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-a-herd-of-elephants-reached-om-shanti-sthal-temple-to-eat-food-people-saved-their-lives-by-running/">किरीबुरू

: ओम शांति स्थल मंदिर में भोग खाने पहुंचा हाथियों का झुंड, लोगों ने भागकर बचाई जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp