Search

किरीबुरू : सेलकर्मी की गायब बाइक सीजीएम आवास के बाहर से बरामद

Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरू के सेलकर्मी रत्नेश्वर मोदक के घर के पास से सोमवार सुबह गायब हुई बाइक कुछ घंटे बाद ही घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हो गई. मेघाहातुबुरू खदान के सीजीएम आवास के सामने सड़क किनारे से बाइक लावारिश हालत में मिली. बाइक कैसे यहां पहुंची, किसी ने असफल चोरी का प्रयास किया या फिर यह किसी की शरारत है यह जांच का विषय है. सीजीएम आवास में अगर सीसीटीवी कैमरा लगा होगा तो मामले की सच्चाई तक पहुंचने में पुलिस को आसानी होगी. फिल्हाल बाइक मिलने से रत्नेश मोदक ने राहत की सांस ली है. बता दें कि एक सप्ताह के अंदर मेघाहातुबुरू में बाइक चोरी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 27 दिसम्बर की शाम रेलवे कॉलोनी मेघाहातुबुरू से ठेका श्रमिक स्वरुप सरकार की बाइक चोरी हो गई थी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-leaders-held-a-meeting-in-bada-jhinkapani-regarding-the-arrival-of-home-minister/">चाईबासा

: गृह मंत्री के आगमन को लेकर बड़ा झींकपानी में भाजपाइयों ने की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp