alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़े : विधानसभा">https://lagatar.in/special-session-of-assembly-saryu-rai-told-minister-banna-gupta-you-are-a-corrupt-minister/">विधानसभा
का विशेष सत्र : सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता से कहा- आप एक भ्रष्ट मंत्री हैं
शिक्षक लोगों को एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बनाने का करते हैं प्रयास
उन्होंने कहा कि शिक्षक के बारे में हमारे शास्त्रों में कहा गया है `गुरु ब्रह्मा, गुरुर् विष्णु, गुरु देवो महेश्वर, गुरु साक्षात परम ब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम. कबीर कहते हैं कि `गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पांय, बलिहारि गुरु आपनो, गोविंद दियो बताय`. शिक्षक आमतौर से समाज को बुराई से बचाता है और लोगों को एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बनाने का प्रयास करता है. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि शिक्षक अपने शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक है. शिक्षक ने समाज को हमेशा ही सुधार कर एक नई दिशा दी है. शिक्षक ही हमारे अंदर समाज कल्याण की भावना जागृत करते हैं. एक साधारण मनुष्य को एक महान योद्धा बनाने से लेकर एक साधारण व्यक्ति को ज्ञानवान, आदर्श बनाने में शिक्षक का ही अहम योगदान है. वास्तव मे शिक्षा देना सबसे बड़ा धर्म का काम है क्योंकि शिक्षा के कारण ही कोई समाज विकसित और सम्पन्न हो सकता है. मनुष्य को शिक्षक बनकर सभी को ज्ञान बाटना चाहिए, जिससे समाज का कल्याण हो. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lakhs-of-rupees-of-municipal-bodies-drowned-in-modular-toilet/">जमशेदपुर: मॉड्यूलर टॉयलेट में डूब गए नगर निकायों के लाखों रुपये
सीजीएम ने विद्यालय का किया निरीक्षण
[caption id="attachment_410826" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> प्राचार्य को सम्मानित करते सीजीएम.[/caption] इस दौरान सीजीएम ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया. छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देने के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मान देने का आग्रह किया. वहीं, आज 12वीं के बच्चे खुद शिक्षक बनकर शिक्षकों को पढ़ाते नजर आये. सीजीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया व इसके बेहतरी हेतु हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. इस दौरान प्राचार्य सुधा सिंह, प्रबंधक रोहित टोप्पो, सहायक प्रबंधक अजय शंकर मिश्रा, कुंदन कुमार समेत तमाम शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-all-three-accused-of-firing-case-in-custody-police-are-interrogating/">आदित्यपुर
: फायरिंग मामले के तीनों आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ [wpse_comments_template]

Leave a Comment