Kiriburu : किरीबुरु के लोकेश्वर मंदिर तालाब और गुवा के योग नगर स्थित कारो नदी घाट पर सूर्य उपास्ना व आस्था का महापर्व चैती छठ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में छठ व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को नदी घाट पर अर्घ्य दीं. छठ पर्व के मद्देनजर पूरे रास्ते व घाटों की साफ-सफाई कराई गई थी. जिस रास्ते से छठ व्रती घाट की ओर जाने वाली थी उस रास्ते पर गंदगी फैलाने अथवा थूकने आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध था. घाट के आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-awareness-session-organized-at-tata-steel-hospital-noamundi-and-joda-on-world-health-day/">किरीबुरु
: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी व जोड़ा में जागरुकता सत्र का आयोजन [wpdiscuz-feedback id="glbj1onb2a" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
किरीबुरु : लोकेश्वर मंदिर तालाब व कारो नदी घाट पर छठ व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य

Leave a Comment