Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा थाना पुलिस ने थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा के नेतृत्व में 20 जनवरी को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो और बोलेरो को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा. जांच के दौरान बोलेरो का चालक वाहन से कूदकर जंगल में भागने में सफल रहा. जबकि स्कार्पियों के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : डॉ. अजय पर हमला करने की आईएमए ने की निंदा
पुलिस कर रही है जांच
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकडे़ गये वाहन में प्रतिबंधित अथवा संदिग्ध मांस था. जिसे तस्करी के लिए अन्यत्र ले जाया जा रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह मांस कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था. इस अवैध कारोबार में कौन-कौन गिरोह एंव कहां के लोग शामिल है. फिल्हाल छोटानागरा पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. दोनों वाहन को पकड़ कर छोटानागरा थानामें रखा गया है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय ने विभाग को भेजी दवा की किट