Kiriburu : मनोहरपुर प्रखंड के 128 स्कूलों में समुदाय, एसएमसी और एस्पायर संस्था ने मंगलवार को विद्यालय पुनः प्रारंभ समारोह का आयोजन किया. पारंपरिक नृत्य और ढोल-नगाड़े के साथ सभी विद्यालय सदस्य, अभिभावक, एस्पायर कार्यकर्ता और एसएमसी सदस्यों के अध्यक्ष ने बच्चों और शिक्षकों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय खुलने के पहले दिन से बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाना, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई करना, छह वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम से पूर्व विद्यालयों को प्राकृतिक चीजों से सजाया गया और विद्यालय की साफ सफाई की गयी. कार्यक्रम में अभिभावक और एसएमसी बच्चों के लिए चॉकलेट और बिस्कुट की व्यवस्था की थी.
Leave a Reply