Kiriburu : स्कूल बस नहीं आने से 16 अप्रैल को किरीबुरु टाउनशिप व हिल्टौप के काफी बच्चे आज केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के स्कूल में पढ़ने नहीं जा सके . बढ़ते गर्मी के मद्देनजर झारखण्ड सरकार ने राज्य के तमाम सरकारी व निजी स्कूलों के समय को परिवर्तित कर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल का संचालन करने का आदेश दिया है. सरकार के इस आदेश के बाद से सेल की किरीबुरु प्रबंधन के सामने स्कूली बच्चों के लिये बस उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है. इसकी मुख्य वजह यह है कि वर्तमान में किरीबुरु प्रबंधन के पास चालू स्थिति में छह बसों में से तीन बस खराब है. ठीक स्थिति में जो तीन बसें हैं उसका इस्तेमाल किरीबुरु प्रबंधन प्रथम पाली में प्लांट, माइनिंग एंव बंकर शिफ्ट ड्यूटी जाने वाले सेलकर्मियों व रात्रि पाली ड्यूटी कर वापस लौटने वाले सेलकर्मियों को लाने में कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapping-of-minor-girl-from-sidgora-case-registered/">जमशेदपुर:
सिदगोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज समय एक होने से परेशानी बढ़ गई है
स्कूल खुलने व सेलकर्मियों के ड्यूटी जाने का समय एक होने से परेशानी बढ़ गई है. सेल के बसों के प्रभारी से स्कूल के गार्ड ने बस भेजने के लिए सम्पर्क साधा तो वहां से जबाब मिला की सुबह में हम बस नहीं दे पायेंगे, छुट्टी के समय बस दे पायेंगे. ऐसे में क्षेत्र के बच्चों को स्वंय व्यवस्था कर स्कूल जाना पड़ेगा . इसे भी पढ़ें :
घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-the-nine-day-pran-pratishtha-festival-of-the-idol-begins-in-the-temple-of-vaishno-devi-in-ulda/">घाटशिला:
उल्दा में वैष्णो देवी के मंदिर में मूर्ति का नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू स्कूल संचालन होगा तो पुनः यह समस्या आयेगी
दूसरी तरफ सेल द्वारा संचालित प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल में आज सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक शिक्षा कार्य संचालित हुआ इससे आज बस से जुड़ी समस्या तो नहीं हुई लेकिन सोमवार से सुबह 6 बजे से स्कूल का संचालन होगा तो यह समस्या पुनः आयेगी. क्योंकि शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर हिल्टौप से भी बच्चे यहां पढ़ने आते हैं

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/स्कूल-1-300x170.jpeg"
alt="" width="300" height="170" /> इसे भी पढ़ें :
पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-from-today-nomination-papers-will-be-sold-in-chakradharpur-bandgaon-golikera-and-sonuva/">पंचायत
चुनाव : आज से होगी चक्रधरपुर, बंदगांव, गोलइकेरा व सोनुवा में नामांकन पत्रों की बिक्री ऐसी समस्या की जानकारी नहीं है
अभिभावकों के शिकायत के बाद लगातार न्यूज के संवाददाता ने किरीबुरु प्रबंधन के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि हमें ऐसी समस्या की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी हमें अब तक कोई पत्र नहीं भेजा गया है. दूसरी तरफ विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार षाड़ंगी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो विद्यालय द्वारा बताया गया की वह शहर से बाहर हैं. उनका फोन भी बंद मिला. [wpse_comments_template]
Leave a Comment