Search

किरीबुरु : प्राथमिक विद्यालय जोजोगुटु में बाल मेला आयोजित

किरीबुरु :  प्राथमिक विद्यालय जोजोगुटु में 14 मार्च को एस्पायर संस्था और  विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल मेला का आयोजन किया गया. विद्यालय में बाल-मेला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति माहौल बनाना, हर समुदाय के बच्चे को स्कूल से जोड़ना, बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखार कर सामने लाना, बच्चों के कौशल विकास को बढ़ावा देना, बच्चों में कलात्मक और सक्रात्मक सोच को बढ़ाना है. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-peace-committee-meeting-held-on-holi-and-shab-e-barat-in-kamalpur-police-station/">पटमदा

: कमलपुर थाना में होली और शब-ए-बारात पर शांति समिति की बैठक आयोजित

बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

बाल मेला में बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित कर लोगों का मन मोह लिया. अभिभावक भी अपने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को देख यह कहते सूने गए की शिक्षा के क्षेत्र में एस्पायर द्वारा किये जा रहें नये-नये प्रयोग व बदलाव से बच्चों में स्कूल जाने की जिज्ञासा बढे़ंगी. ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए. मौके पर मुंडा कानूराम देवगम, मुंडाईन मुनी देवगम, प्रधानाध्यापक सामु मुंडा, सहायक शिक्षक तनवीर एखलाक, भुवनेश्वर जरिका, अध्यक्ष मंगल देवगम, एस्पायर कार्यकर्ता सुखराम चेरोवा, अरुण दास, मनीष हेम्ब्रोम, रजनी गोप उपस्थित थे. [wpse_comments_template] [caption id="attachment_267679" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/mela-300x300.jpeg"

alt="" width="300" height="300" /> - बाल मेला का उद्घाटन करते मुंडा व अन्य .[/caption]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp