Search

किरीबुरु : क्रिसमस पर ईसाई धर्म गुरुओं ने यीशु मसीह का संदेश सुनाया

Kiriburu : किरीबुरु में प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव से जुड़ा पर्व क्रिसमस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया . शनिवार को प्रातः सात-आठ बजे से ही किरीबुरु स्थित जीईएल चर्च में रेव उषम डांग, सीएनआई चर्च में रेव संतोष भुईयां ने प्रार्थना सभाएं आयोजित की. ईसाई धर्म गुरुओं ने मौजूद लोगों को यीशु मसीह का शुभ संदेश सुनाया और प्रभु के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी. जीईएल चर्च के धर्म गुरु रेव उषम डांग ने कहा कि मनुष्य जाति के लिए शांति का संदेश जीसस क्राइस्ट ने दिया है. निश्चय ही वह छुटकारे और महिमा का कारण ठहरा. उनका जन्म न सिर्फ एक जाति के लिए बल्कि पूरे मानव जाति के लिए हुआ. उनका संदेश यही था कि सबसे प्रेम रखो. अपने दुश्मनों से भी प्रेम रखो और शांति का प्रचार करो. आज ही के दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था. जीसस क्राइस्ट एक महान व्यक्ति व प्रभु थे. उन्होंने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी. दुनिया के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया था. वे ईश्वर के इकलौते प्यारे पुत्र थे.

लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी

[caption id="attachment_208771" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-CNI-CHARCH-1-1-300x160.jpg"

alt="" width="300" height="160" /> सीएनआई चर्च में उपस्थित श्रद्धालु.[/caption] इस दौरान क्रिसमस गीत आदि कार्यक्रम के अलावे एक-दूसरे को बधाई देने और अपने-अपने घरों से लाए गए केक व पकवान लोगों के बीच वितरण किया गया. कार्यक्रम में हरदुगन तोपनो, गोस्नर तिग्गा, प्रभुदान बारला, संजय तिग्गा, रौशन मुंडा, बीसी जोजोवार, प्रभात मिंज, मेंजकश मिंज और सीएनआई चर्च से प्रचारक नरेश लुगुन, मार्शल गुड़िया, जयपाल पूर्ति, धीरज केरकेट्टा, पौलुस लुगुन, जोसेफ सुरीन, इलियास चाम्पिया, गुड्डू कन्डुलना, दाउद पूर्ति आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - संताल">https://lagatar.in/many-criminals-including-the-deputy-commander-of-the-santal-liberation-army-took-ak-47-and-ak-56-weapons-training-in-myanmar/">संताल

लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर समेत कई अपराधियों ने म्यांमार में लिया एके 47 और एके 56 हथियार चलाने का प्रशिक्षण

रोमन कैथोलिक चर्च में की प्रार्थना

[caption id="attachment_208769" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-ROMAN-CHARCH-1-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> रोमन कैथोलिक चर्च में माता मरियम की प्रतिमा के सामने बैठी बच्ची.[/caption] रोमन कैथोलिक चर्च में फादर द्वारा माता मरियम एवं प्रभु यीशु मसीह दोनों की प्रार्थना की और प्रभु पर मीसा बलिदान चढ़ाते हुए शहरवासियों की खुशहाली के लिए दुआ मांगी. इस दौरान सुजीत कुजूर, सोनाराम गोप, अजीत बोदरा, एस होरो, मतियस लुगुन, किस्पोट्टा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp