: प्रखंड में कुल 94 हाई मास्ट लाइट खराब, मरम्मत के नाम पर सभी ने खड़े किए हाथ
बड़ी घटना को अंजाम देने की करेंगे कोशिश
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों का स्थापना सप्ताह 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा. इस दौरान नक्सली अपने प्रभावित क्षेत्र के जंगलों में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम का आयोजन के अलावे बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करेंगे. इसी के मद्देनजर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सारंडा समेत जिले के तमाम नक्सल प्रभावित थाना, सीआरपीएफ कैंपों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. नक्सल गतिविधियों व घटनाओं को रोकने हेतु निरंतर सर्च अभियान आदि चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-this-time-there-is-a-lot-of-excitement-in-the-cloth-markets-on-worship/">सरायकेला: पूजा पर कपड़े की मंडियों में इस बार काफी रौनक
















































































Leave a Comment