Kiriburu : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीआईएसएफ की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु इकाई के पदाधिकारियों और जवानों ने बुधवार को शहर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. यह कार्यक्रम सीआईएसएफ के उप सामदेष्टा मनजीत कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट जयंत कुमार वर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया. अधिकारियों और जवानों ने शहर में "स्वच्छता ही सेवा" की थीम के साथ जागरुकता रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस दौरान जवानों ने काली मंदिर समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों और सड़कों पर गिरे कचरे को साफ किया. सीआईएसएफ की यह इकाई 15 दिनों तक स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान निरंतर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन व साफ-सफाई का अभियान चलाएगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-CISF-SAFAI-11-300x172.jpg"
alt="" width="300" height="172" />
इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका [wpse_comments_template]
Leave a Comment