Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु एवं किरीबुरु पीसीएस मैदान में अलग-अलग सीआईएसएफ जवानों ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ 15 अगस्त को होने वाली परेड का रिहर्सल प्रारंभभ कर दिया है. वर्षा व गीला मैदान होने के बावजूद बच्चे घंटों परेड का रिहर्सल करते नजर आये. मेघाहातुबुरु मैदान में केंद्रीय विद्यालय एवं झारखंंड स्कूल के बच्चों ने सीआईएसएफ के साथ, जबकि पीसीएस मैदान में पीसीएस स्कूल के बच्चे व सीआईएसएफ जवानों ने पैरेड का पूर्वाभ्यास किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : फूड फॉर हंग्री की टीम ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...