Search

किरीबुरु : मेघाहातुबुरु लौह खदान के जेनरल ऑफिस के सामने सीटू ने किया प्रदर्शन

Kiriburu : सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के जेनरल ऑफिस के सामने विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन सीटू ने प्रदर्शन किया. सीटू यूनियन द्वारा सेल प्रबंधन के पास रखी गई मांगों में वेज-रिवीजन को सुधार कर सेलकर्मियों के अनुसार लागू करना, न्यूनतम 28 फीसदी वेरिएबल पर्क्स देना, एक जनवरी 2017 से लंबित एरियर का भुगतान, सभी तरह के सबसिडिज जैसे आवास, कैंटीन, कोक भत्ता आदि पर खत्म किया गया है, उसे पुनः लागू करना. रात्रि भत्ता, छुट्टी में वृद्धि, स्टाईपेंड में वृद्धि करना, एस-11 समेत सभी श्रेणी के सेलकर्मियों को जल्द पदोन्नती देकर उनके इन्क्रीमेंट से जुड़ा लाभ देना आदि मांगे शामिल हैं. इस आंदोलन में अध्यक्ष निरंजन कुमार साह, सचिव अर्जुन सिंह पूर्ति, दुल्लु हेस्सा, ललन पासवान, निमाई चन्द महतो, रवीन्द्र नाथ चातर, कलाम कुरैसी, देवराज राम, मनोज गिरी, बब्लू पान, रमेश नायक, अलख निरंजन, अनिल उरांव, रवि पासवान, अमर ज्योति आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला

: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp