Search

किरीबुरु : सेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Kiriburu :  सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के सीजीएम कमलेश राय के नेतृत्व में दर्जनों सेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने मंगलवार को अपने हाथों में झाडू़ पकड़ बैंक मोड़ पर स्थित अंबेडकर चौक के पास स्वच्छता अभियान चलाया. स्वच्छता अभियान चलाने से पूर्व सभी सेलकर्मियों को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाया गया. गौरतलब है कि किरीबुरु खदान प्रबंधन द्वारा यह कार्य स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत किया गया है. प्रबंधन के तत्वावधान में 16 से 31 मार्च तक खदान व टाउनशिप क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/banks-insurance-workers-on-strike-for-the-second-day-in-nirsa-area/">निरसा

क्षेत्र में दूसरे दिन भी बैंक, बीमा कर्मी रहे हड़ताल पर
[caption id="attachment_277270" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/kiriburu-cell-1-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> पर्यावरण रक्षा व स्वच्छता का संदेश देते स्कूली बच्चे.[/caption]

स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक

[caption id="attachment_277271" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/kiriburu-cell-2-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> सीजीएम व अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चे.[/caption] इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के बच्चों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक कर लोगों को पेड़ न काटने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में गंदगी न फैलाने का संदेश दिया गया. इस स्वच्छता अभियान में महाप्रबंधक केबी थापा, महाप्रबंधक राम सिंह, रथिन विस्वास, मोहन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, विजय गुप्ता, जगरनाथ दास , नमित कुमार आदि दर्जनों अधिकारी व सेलकर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : गडकरी">https://lagatar.in/gadkaris-goodwill-or-politics-advocating-the-strength-of-congress/">गडकरी

की सदिच्छा या फिर राजनीति कांग्रेस की मजबूती की वकालत !
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp