Kiriburu/Gua : भाड़ा वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर 21 फरवरी से बालाजी स्पंज प्लांट का अनिश्चितकालीन तक के लिये कोयला व स्पंज अयस्क की ढुलाई बड़ाजामदा माइनिंग ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने महासचिव उमा शंकर निषाद के नेतृत्व में बंद कर दिया. हालांकि आज एक भी रैक बालाजी प्लांट के लिये बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में प्लेसमेंट नहीं होने की वजह से कंपनी को इस आंदोलन से कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन रैक प्लेसमेंट होते ही इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है. माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के महासचिव उमा शंकर निषाद ने कहा कि 6 फरवरी को बालाजी स्पंज प्लांट को एसोसिएशन द्वारा मांग पत्र सौंपा गया था, जिसमें स्थानीय ट्रकों को लोकल ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में पूरी प्राथमिकता देने और भाड़ा वृद्धि हेतु कहा गया था. इसके बावजूद अभी तक कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने की वजह से अनिश्चितकालीन आंदोलन करना पड़ रहा है. यह बंदी भाड़ा बढ़ाने की घोषणा तक चलता रहेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-miscreants-hacked-acbs-dsp-anjani-tiwaris-facebook-account-calling-acquaintances-and-asking-for-money/">जमशेदपुर
: साइबर बदमाशों ने एसीबी के डीएसपी अंजनी तिवारी का फेसबुक अकाउंट किया हैक, परिचितों को कॉल करके मांग रहा पैसा उमा शंकर निषाद ने कहा कि बालाजी स्पंज प्लांट में एसोसिएशन की गाड़ियों का एक महीने में सिर्फ 4-5 दिन ही लोडिंग का कार्य मिलता है. प्लांट प्रबंधक द्वारा गाड़ी भाड़ा काफी कम दिया जाता है. महंगाई चरम पर है. बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग से प्लांट तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग भाड़ा 95 रुपए प्रतिटन है. स्पंज ढुलाई का भाड़ा 100 रुपए प्रति टन है. सभी गाड़ी मालिकों की मांग है कि बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग से बालाजी स्पंज प्लांट तक कोयला और स्पंज भाड़ा में 30 रुपए प्रतिटन बढ़ोतरी के हिसाब से कोयला 125 रुपए प्रति टन और स्पंज 130 रुपए प्रति टन किया जाये. माल ढुलाई के दौरान उड़ने वाली धूलकण को रोकने के लिये पानी का नियमित छिड़काव होना चाहिए. इस दौरान महासचिव उमा शंकर निषाद, उपाध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता, सचिव मनोज कुमार साहू, सहसचिव रूपा खान, रामानुज सिंह, चंद्रवंशी मिर्जा, फिरोज बैग सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : बालाजी स्पंज प्लांट में कोयला व अयस्क ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए ठप

Leave a Comment