Search

किरीबुरू : सीएसआर के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को दिया जा रहा कंप्‍यूटर प्रशिक्षण

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की एचआरडी प्रशिक्षण केंद्र हिलटॉप, किरीबुरु में पांच सितम्बर से 15 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्‍यूटर का तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ किया गया. यह प्रशिक्षण सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान प्रबंधन द्वारा सीएसआर योजना के तहत दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कमलेश राय ने कहा कि किरीबुरु खदान प्रबंधन अपने खदान क्षेत्र के अत्यंत गरीब परिवार के बेरोजगार युवक-युवतियों के कैरियर व रोजगार के ग्रोथ के लिए अनेक प्रकार की तकनीकी शिक्षा निरंतर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री ने भी बच्चों को स्कील डेवलपमेंट हेतु तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने का अह्वान किया हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cultural-program-organized-on-teachers-day-at-shri-ram-english-school/">आदित्यपुर

: श्रीराम इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

इसका लाभ अधिक से अधिक बच्चे लें : कमलेश राय

[caption id="attachment_410759" align="alignnone" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/kiriburu-computer-training2.jpeg"

alt="" width="1156" height="521" /> कम्प्यूटर रुम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते सीजीएम.[/caption] बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराया जाना एक प्रयास है. सभी को रोजगार नहीं दे सकते हैं, लेकिन उन्हें तकनीकी रुप से शिक्षित अवश्य कर सकते हैं. ताकि वह इस तकनीकी शिक्षा व हूनर के जरिये कहीं भी रोजगार पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों को कंप्‍यूटर से जुड़ी वर्ड, एमएस वर्ड, एक्सेल आदि तमाम जानकारी व कार्यालय कार्य से जुड़ी बेसिक कार्यों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण हमारे सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास एंव सहायक प्रबंधक बी बासा के सहयोग से बच्चों को दिया जाएगा. यह तकनीकी शिक्षा सीएसआर योजना से दिया जा रहा है. इसका लाभ अधिक से अधिक बच्चे अवश्य लें. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-by-picking-up-java-from-various-river-ghats-sisters-invited-karam-raja/">चांडिल

: विभिन्न नदी घाटों से जावा उठाकर बहनों ने दिया करम राजा काे निमंत्रण

पहले बैच में 15 बच्चों के दिया गया कम्प्यूटर शिक्षा

[caption id="attachment_410760" align="aligncenter" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/kiriburu-computer-training1.jpeg"

alt="" width="1156" height="521" /> ग्रुप फोटो में अधिकारी व छात्र-छात्राएं.[/caption] इस दौरान सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास ने कहा कि इस वर्ष के पहले बैच में कुल 15 छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा आज से प्रारम्भ किया गया है. सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सेल के एचआरडी सेंटर में आगामी एक सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान बच्चों को खाना, शिक्षा से संबंधित किताब आदि भी दिया जायेगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वरिष्ठ प्रबंधक सह सीएसआर प्रभारी रमेश सिन्हा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों तक लगभग 150 छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा किरीबुरु प्रबंधन द्वारा दिया गया है. इस वर्ष का यह पहला बैच है लेकिन कुल चार बैच में बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्य इस वर्ष होगा. इस दौरान सीजीएम कमलेश राय, सहायक महाप्रबंधक (खनन) रथिन विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक सी के विश्वाल, सहायक प्रबंधक बी बासा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-teachers-day-celebrated-with-great-pomp-at-little-angel-school/">किरीबुरू

: लिटिल एंजल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp