Kiriburu/Manjhari : मंझारी प्रखंड के भरभरिया गांव में सोमवार को केंद्र सरकार की विफलताओं के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों की बैठक मंझारी कांग्रेस अध्यक्ष सनातन बिरुवा की अध्यक्षता में हुई. सनातन बिरूवा ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है. महंगाई से आम जनता त्रस्त है. किसान बेहाल हैं. देश की आर्थिक प्रगति रूक गई है. पर्यवेक्षक सह सांसद प्रतिनिधि बिश्वनाथ तामसोय ने कि कहा कि मोदी सरकार ने कृषि कानून वापसी की घोषणा कर साबित कर दिया कि ये कानून किसानों के हित में नहीं था. इस दौरान पर्यवेक्षक निराकर बिरुवा, पूर्व मुखिया नूतन बिरुवा, सरदार बिरुवा, शेखर बिरुवा, हेबेन बिरुवा, छोटा बिरुवा, मंगल बिरुवा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई
में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान [wpse_comments_template]
किरीबुरु : मंझारी प्रखंड के भरभरिया गांव में कांग्रेस ने चलाया जन जागरण अभियान

Leave a Comment