Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप का जर्जर सिवरेज लाइन का कार्य पिछले छह वर्षों के बाद भी मेसर्स हनुमान इन्टरप्राइजेज द्वारा पूर्ण नहीं किये जाने से आरएमडी (कोलकता) से हुई उक्त निविदा प्रक्रिया पर बड़ा सवाल उठ रहा है. हालांकि अब सेल ने आरएमडी को कुछ वर्ष पूर्व भंग कर दिया है और आरएमडी सेल के अधीन झारखंड स्थित सभी खदानों को बीएसएल के अधीन डाल दिया है. उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों टाउनशिप की सिवरेज लाइन वर्षों से जर्जर होने की वजह से लोगों का शौचालय विभिन्न क्षेत्रों में जाम रहने के अलावे अनेक स्थानों पर स्थित सिवरेज टैंक से दूषित जल का बहाव मुख्य सड़कों और अन्य स्थानों पर होता रहता था.
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार डरी हुई है, अडानी घोटाले की जांच के लिए JPC बनाना नहीं चाहती : मल्लिकार्जुन खड़गे
सेल की किरीबुरू और मेघाहातुबुरू टाउनशिप में नया सिवरेज लाइन बिछाने का ठेका लगभग 2.70 करोड़ की लागत से आरएमडी कार्यालय कोलकता द्वारा निविदा के जरिये बोकारो की मेसर्स हनुमान इन्टरप्राइजेज को वर्ष 2016 में दिया था. उक्त कार्य को ठेकेदार द्वारा 18 महीने में पूरा करना था, लेकिन ठेकेदार ने यह कार्य अप्रैल 2018 में प्रारम्भ किया और अबतक कार्य पूर्ण नहीं कर पाया है. इससे उक्त सिवरेज लाइन का काम अधर में लटक गया है. ठेकेदार का वादा खिलाफी, घटिया कार्य और समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने से नाराज मेघाहातुबुरु के तत्कालीन सीजीएम स्व. चंचल मुखोपाध्याय द्वारा उसे काली सूची में डालने की अनुशंसा भी की गई थी. अब सेल प्रबंधन हनुमान इंटरप्राइजेज की जमा सिक्योरिटी मनी का पैसा रोककर नये सिरे से बचा काम पूरा करने का ठेका दूसरी कंपनी को निविदा के जरिये देने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : भाजपाइयों ने स्थापना दिवस पर सुना जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री का संबोधन
दूसरी ओर लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण बिरसा स्मारक के नीचे खाई में, नया बी टाईप एवं मुर्गापाड़ा क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर बनाने का कार्य जारी है. इसमें बिरसा स्मारक के नीचे बन रही एसटीपी का कार्य तेज गति से चल रहा है. इसे आगामी जून-जुलाई माह तक पूर्ण करवा कर इसे चालू करने की संभावना जताई जा रही है. बाकी दो एसटीपी का कार्य काफी धीमा होने की वजह से सिविल विभाग ने ठेकेदार को फटकार लगाकर कार्य में तेजी लाने को कहा है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं ने की बजरंगबली की पूजा अर्चना
उल्लेखनीय है कि किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप का बेहतर सिवरेज लाइन के भरोसे ही एसटीपी का कार्य बेहतर तरीके से संचालित हो पायेगा. शहर की सिवरेज लाइन से आने वाली तमाम दूषित पानी को इन तीनों एसटीपी में फिल्टर व रिसाइकल कर उसका इस्तेमाल जल संरक्षण हेतु अनेक कार्यों जैसे पार्क में पानी सप्लाई समेत प्रबंधन के विभिन्न कार्यों हेतु किया जाना है.
इसे भी पढ़ें : पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम राहत बरकरार, 13 अप्रैल को सुनवाई
इस संबंध में किरीबुरु के महाप्रबंधक (सिविल) डीबी जैकर से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि सिवरेज ला हनुमान इंटरप्राईजेज की फाइल बोकारो में रिस्क परचेज हेतु भेजी गई है. दूसरे ठेकेदार को कार्य दिया जायेगा और जरूरी पैसा हनुमान इंटरप्राइजेज से रिकवरी कर नये ठेकेदार को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिरसा स्मारक वाला बड़ा एसटीपी जुलाई माह में पूरा हो जायेगा तथा बाकी दो एसाटीपी भी अगस्त-सितम्बर में पूर्ण करने का आदेश दिया गया है.