Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन ने सीजीएम कमलेश राय एवं सिविल विभाग के महाप्रबंधक डी बी जयकर के नेतृत्व में किरीबुरु टाउनशिप की तमाम जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दिया है. इस संबंध में महाप्रबंधक डी बी जयकर ने बताया की टाउनशिप की सड़के लंबे समय से खराब थी. इसको लेकर सेलकर्मियों का काफी दबाव था. विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण हेतु जरुरी फाईल तैयार कर उच्च अधिकारियों को पहले हीं भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें : 2.82 करोड़ से रांची समेत तीन जिलों के जेल में होगा मरम्मति व निर्माण कार्य
स्वीकृति मिलने के बाद कार्य तेज गति से प्रारम्भ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी किरीबुरु टाउनशिप के ई एवं एफ टाईप क्षेत्र की सड़कों के अलावे किरीबुरु-हिल्टौप मुख्य सड़क, किरीबुरु टाउनशिप की मुख्य सड़क हिल्टौप की कुछ सड़कें, फुटबौल मैदान के बगल से आदिवासी कल्याण केन्द्र की तरफ जाने वाली सड़क, क्लब, थाना, चिल्ड्रेन पार्क, नेताजी चौक से गुरुद्वारा जाने वाली आदि सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार गंभीर, एमजीएम रेफर
उन्होंने बताया की बोलानी रोड से गुरुद्वारा, चर्च रोड होते सिविल आफिस जाने वाली जर्जर सड़क का भी निर्माण कराना है लेकिन इस मार्ग पर कुछ लोग घर के आगे सड़क तक इन्क्रोचमेंट कर शेड आदि बना लिये हैं जिस कारण इस सड़क का निर्माण अभी नहीं कराया जा रहा है. इन्क्रोचमेंट हटाने के बाद इस सड़क का निर्माण होगा.
[wpse_comments_template]