Search

किरीबुरू : मोबाइल फोन में टाइम आउट की समस्या से उपभोक्ता परेशान

Kiriburu (Shailesh Singh) किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत सारंडा में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता इन दिनों मोबाइल का समय चेंज होने से परेशान है. यह समस्या 27 अगस्त से हो रही है. पहले तो लोग यह समझते रहे थे की शायद उनकी मोबाइल फोन में खराबी आ गई है. लेकिन यह समस्या सभी के साथ हो रही थी. जिसके बाद लोग समझ गये की यह मोबाइल से जुड़ी समस्या नहीं बल्कि संचार कंपनी से संबंधित समस्या है. यह समस्या किस संचार कंपनी से उत्पन्न हो रही ये लोगों को नहीं पता चल पा रहा है. लेकिन अधिकतर बीएसएनएल का सीम इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की मोबाइल में टाइम आउट होने की समस्या अधिक देखी जा रही है. इससे सभी परेशान हैं. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-snake-came-out-in-the-bike-the-young-man-saved-his-life-by-jumping/">किरीबुरू

: बाइक में निकला सांप, युवक ने कूदकर बचाई जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp