Search

किरीबुरु : ठेका मजदूरों ने सेल के अधिकारी पर प्रताड़ित, छेड़खानी करने व रुपये मांगने का लगाया आरोप

Kiriburu : सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के रेलवे लोडिंग साइडिंग में कार्य करने वाले ठेका मजदूरों ने सेल के लोडिंग साइडिंग के वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार यादव पर मानसिक रूप से प्रताड़ित, छेड़खानी और पैसे की उगाही का आरोप लगाया है. लोडिंग साइडिंग पर ठेका कंपनी मेसर्स गैलेक्सी इंटरप्राइजेज की छह महिला मजदूरों ने संयुक्त रूप से महिला थाना किरीबुरु कैंप में उक्त सेल अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं में शिवानी सोय, दुलारी पान, फूलमनी भुईयां, ललिता लागुरी, झीली बेहरा और पिंकी पटनायक शामिल हैं. शिवानी सोय और पिंकी पटनायक ने लगातार न्यूज को बताया कि सेल के अधिकारी राजकुमार यादव कार्य स्थल पर हमेशा प्रताड़ित व छेड़छाड़ करता था. वे फोन कर रात्रि 8 बजे अपने सरकारी आवास पर आने अथवा बड़बिल चलने के लिये दबाव बनाता था. ऐसा नहीं करने पर काम से बैठा देता था. राजकुमार यादव दोनों को हर माह पंद्रह-पंद्रह दिन काम से बैठाकर पूरे महीने की हाजिरी बनाकर पूरा पैसा दोनों के खाते में डालकर बाद में 15 दिन का पैसा ले लेता था. वह सभी मजदूरों से ठेकेदार माया बेहरा के माध्यम से हर माह अलग से 2-3 हजार रुपये लिया करता था. दूसरी तरफ एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच महिला थाना की पदाधिकारी कर रही है. मामला सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vikas-singh-arrested-for-firing-on-rahul-chhabra-in-golmuri-broke-window-glass-during-interrogation-another-case-registered/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में राहूल पर फायरिंग में विकास गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान तोड़ दिया खिड़की का शीशा, एक और मामला दर्ज

अधिकारी प्रतिमाह मजदूरों के वेतन से दो-तीन हजार रुपए लेता था : ठेकेदार

[caption id="attachment_250454" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Kiriburu-maya-and-jhili-1-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" /> ठेकेदार माया बेहरा व उनकी पत्नी झीली बेहरा.[/caption] ठेकेदार माया बेहरा ने कहा कि यह सही है कि भले हम ठेकेदार हैं लेकिन पूरी ठेकेदारी सेल अधिकारी राजकुमार यादव करते थे. वह हमारी सुनते नहीं थे और अपनी मर्जी के अनुसार मजदूरों को काम पर रखते व उनका शोषण करते थे. राजकुमार यादव के कहने पर हम मजदूरों से हर माह उनके वेतन से 2-3 हजार रुपये लेकर उसे देते थे. उसकी प्रताड़ना व शोषण के कारण कुछ दिन पहले हार्टअटैक आया था. उसका इलाज भुवनेश्वर से चल रहा है. ठेकेदार ने बताया कि राजकुमार यादव अपनी पसंद की दो मजदूर भी रखे हुए है, जो उनके साथ मिलकर बाकी मजदूरों के शोषण में सहयोग करता है. ठेकेदार माया बेहरा की पत्नी झीली बेहरा ने बताया की सेल अधिकारी राजकुमार यादव एक दिन हमें फोन कर धमकी दी कि घर से अपहरण कर तेरा बुरा हश्र करा देंगे. वह मेरे पति तो निरंतर परेशान व प्रताड़ित कर रहे थे तथा हर माह पैसा की उगाही करते थे. इस परेशानी के कारण उनके  पति को हार्टअटैक आया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-information-given-to-avoid-road-accidents-by-doing-street-plays/">आदित्यपुर

: नुक्कड़ नाटक कर सड़क दुर्घटनाओं से बचने की दी जानकारी

राजकुमार यादव बोले- मेरे खिलाफ बड़ी साजिश

[caption id="attachment_250457" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Kiriburu-rajkumar-yadav-1-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" /> वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार यादव.[/caption] सेल अधिकारी राजकुमार यादव ने बताया कि हमारे खिलाफ बड़ी साजिश के तहत यह आरोप ठेकेदार माया बेहरा, मजदूर दीपक आदि मिलकर लगा रहे हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. दीपक को पहले गलत कार्यों की वजह से हटा दिया गया था. तब से वह ठेकेदार के साथ मिलकर फंसाने के कार्य में लगा था. उन्होंने बताया की दीपक व एक अन्य युवक हमेशा मोटरसाइकिल से रेलवे साइडिंग आता और एक महिला मजदूर को अपने साथ वाहन में बैठा कर ले जाता था. ऐसे कार्यों का वह विरोध निरंतर कर रहे थे. उन्होंने किसी मजदूर अथवा ठेकेदार से पैसा नहीं लिया. ठेकेदार को हार्टअटैक आने के बाद हमने उसका हाल जानने के लिये फोन किया था तो उनकी पत्नी फोन पर अच्छा बर्ताव नहीं की. हम उनकी पत्नी को नहीं जानते हैं और अपहरण आदि की धमकी नहीं कभी दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp