Search

किरीबुरू : ठेका श्रमिक अस्पताल प्रबंधन से वार्ता के बाद काम पर लौटे

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल के 58 महिला-पुरुष ठेका श्रमिकों के मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे से हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी, साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्था चरमरा गई है. ठेका श्रमिकों ने यह हड़ताल बैक डोर से अपने चहेते एक अन्य महिला को बतौर ठेका श्रमिक बिना निविदा के अस्पताल में आज से ड्यूटी पर रखने की सूचना की वजह से की है. आंदोलन के महज पोने दो घंटे के अंदर अस्पताल के सीएमओ डॉ. एम. कुमार ने अस्पताल पहुंच आंदोलनकारी ठेका श्रमिकों से बात कर उनकी मांगे मानते हुये आंदोलन को समाप्त कराया. आंदोलन समाप्त होने के बाद 9.50 बजे सारे अस्पताल के श्रमिक अपने-अपने काम पर लौट गये. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-nh-18-and-49-jammed-with-the-beat-of-dhamsa-and-mandar/">बहरागोड़ा

: धमसा और मांदर की थाप के साथ एनएच 18 और 49 को किया जाम

बैक डोर से किसी की नहीं होगी बहाली - ठेका श्रमिक

आंदोलन कर रहे ठेका श्रमिकों का कहना है कि सेल अथवा अस्पताल प्रबंधन इस अस्पताल में एक के जगह 50 नये ठेका मजदूरों को रखे, उससे हमें कोई आपत्ती नही है. आपत्ति इस बात से है कि वह नयी निविदा प्रक्रिया अर्थात फ्रेश टेंडर के माध्यम से लाकर रखे. वह जितने फ्रेश श्रमिकों को काम पर रखेगी, उतना ही हमें खुशी होगी. लेकिन पिछे के दरवाजे से एक श्रमिक को घुसाया जा रहा है, उस श्रमिक का वेतन हम मजदूरों के वेतन से पैसा काटकर दिया जायेगा. ऐसा हम किसी भी परिस्थिति में होने नहीं देंगे. इन्होंने बताया कि ठेका श्रमिक पिछले 25 वर्षों से निरंतर यहां कार्य कर मरीजों को सेवा दे रहे हैं. अस्पताल से जुड़े हर कार्य को करने में हम निपुन व विशेषज्ञ हो गये हैं. अस्पताल के सभी विभागों में यहां तक लैब, आपरेशन थियेटर, वार्ड, मेडिकल स्टोर, ऑफिस, इनडोर, आउटडोर आदि के गंभीर मरीजों की देखभाल आदि करने का कार्य हम सब करते हैं. कोरोना काल में कोरोना से ग्रसित मरीजों के साथ रहकर व उनकी देखभाल कर उनकी जान बचाने का कार्य हमने हीं किया. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-nh-18-and-49-jammed-with-the-beat-of-dhamsa-and-mandar/">बहरागोड़ा

: धमसा और मांदर की थाप के साथ एनएच 18 और 49 को किया जाम

किसी भी अन्य मजदूर को नहीं रखा जाएगा काम पर - सीएमओ

हमारी कार्य योग्यता को देखते हुये प्रबंधन को हमारी वेतन में वृद्धि करनी चाहिए थी, जो नहीं कर अतिरिक्त मजदूर को समान निविदा पर हीं पिछले दरवाजे से घुसाकर हमारी वेतन के पैसे में हिस्सेदारी देने का कार्य कर रही है. यह प्रक्रिया प्रारम्भ हुई तो हर ठेका श्रमिक को सप्लाई करने वाला ठेकेदार 10 मजदूरों के जगह पर 12-15 मजदूरों को रखकर 10 मजदूरों के वेतन का पैसा 15 मजदूरों में बांटने का कार्य करने लगेगा. इससे हम मजदूरों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पडे़गा. इस मामले में अस्पताल के सीएमओ डॉ. एम कुमार ने बताया की आंदोलन कर रहे हमारे श्रमिकों की मांगे मान ली गई है. किसी भी अन्य मजदूर को काम पर नहीं रखा जायेगा. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bandh-supporters-blocked-the-road-near-bend/">चाकुलिया

: बेंद के पास बंद समर्थकों ने सड़क को जाम किया
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp