Search

किरीबुरु : पंड्रासाली गांव के ठेकेदार का पीएलएफआई ने 30 लाख लेवी के लिए किया अपहरण, छोड़ा

[caption id="attachment_186130" align="aligncenter" width="236"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KIRIBURU-PLFI-DINESH-GOPE-1-1-236x300.jpg"

alt="" width="236" height="300" /> पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लेवी के लिए लिखा गया पत्र.[/caption] Kiriburu/Gua : बड़ाजामदा ओपी (गुवा थाना) अन्तर्गत पंड्रासाली गांव निवासी ठेकेदार विपिन चन्द्र महाकुड़ को कथित हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने 30 लाख रुपए लेवी के लिए घर से अपहरण कर लिया. हथियार के बल पर उन्हें लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर डंडे से जमकर पिटाई की. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार दिन के अंदर 30 लाख रुपए नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देकर छोड़ दिया. विपिन चन्द्र महाकुड़ जैसे-तैसे घर पहुंचे. इसके बाद बेटा सुधांशु शेखर महाकुड़ व परिजन ने घायल विपिन को इलाज के लिए ओडिशा के कटक स्थित संसाई अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बीते 11 नवम्बर की है. मंगलवार को विपिन का बेटा सुधांशु शेखर कटक से लौटकर बड़ाजामदा ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. विपिन को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लाख लेवी के लिए पत्र भी लिखा गया था.

11 नवंबर को लंगड़ाते हुए घर पहुंचे थे विपिन

सुधांशु शेखर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 11 नवंबर की रात लगभग 11.30 बजे उसके पिता लंगड़ाते हुए घायल अवस्था में घर पहुंचे. जब उनसे इस हाल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि सात नवम्बर को मेरे मोबाइल नम्बर 9279280763 पर एक अज्ञात नम्बर- 7481081884 से फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि आपके घर पर पार्टी संगठन के नाम से एक पत्र दिया गया है जिसमें 30 लाख रुपए देने की बात कही गई है. उक्त बातचीत को हमलोगों ने किसी की शरारत समझ फोन काट दिया. 11 नवम्बर की रात 10.30 बजे दो व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर कहा कि आपसे बात करनी है. घर का दरवाजा खोलते ही मेरे पेट में पिस्टल सटाकर पैदल ले जाने लगे. बाहर देखा तो और पांच लोग थे.

गमछा से ढका हुआ था सभी का चेहरा

सभी अपना चेहरा गमछा से ढके हुए थे. वे अपने आपको पीएलएफआई का सदस्य बता रहे थे. लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर 30 लाख रुपए की मांग की. हमने कहा कि इतना पैसा नहीं है तब डंडा से मारकर हाथ-पैर मारने लगे. इससे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार दिन का मोहल्लत देते हुए कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे साथ-साथ पूरे परिवार को जान से मार देंगे. सुधांशु ने बताया कि 12 नवम्बर की सुबह वे घायल पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बाहर ले जाने की सलाह दी और हम उन्हें लेकर कटक पहुंचे और आज थाना में शिकायत दर्ज कराई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp