alt="" width="236" height="300" /> पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लेवी के लिए लिखा गया पत्र.[/caption] Kiriburu/Gua : बड़ाजामदा ओपी (गुवा थाना) अन्तर्गत पंड्रासाली गांव निवासी ठेकेदार विपिन चन्द्र महाकुड़ को कथित हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने 30 लाख रुपए लेवी के लिए घर से अपहरण कर लिया. हथियार के बल पर उन्हें लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर डंडे से जमकर पिटाई की. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार दिन के अंदर 30 लाख रुपए नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देकर छोड़ दिया. विपिन चन्द्र महाकुड़ जैसे-तैसे घर पहुंचे. इसके बाद बेटा सुधांशु शेखर महाकुड़ व परिजन ने घायल विपिन को इलाज के लिए ओडिशा के कटक स्थित संसाई अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बीते 11 नवम्बर की है. मंगलवार को विपिन का बेटा सुधांशु शेखर कटक से लौटकर बड़ाजामदा ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. विपिन को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लाख लेवी के लिए पत्र भी लिखा गया था.
किरीबुरु : पंड्रासाली गांव के ठेकेदार का पीएलएफआई ने 30 लाख लेवी के लिए किया अपहरण, छोड़ा
[caption id="attachment_186130" align="aligncenter" width="236"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KIRIBURU-PLFI-DINESH-GOPE-1-1-236x300.jpg"
alt="" width="236" height="300" /> पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लेवी के लिए लिखा गया पत्र.[/caption] Kiriburu/Gua : बड़ाजामदा ओपी (गुवा थाना) अन्तर्गत पंड्रासाली गांव निवासी ठेकेदार विपिन चन्द्र महाकुड़ को कथित हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने 30 लाख रुपए लेवी के लिए घर से अपहरण कर लिया. हथियार के बल पर उन्हें लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर डंडे से जमकर पिटाई की. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार दिन के अंदर 30 लाख रुपए नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देकर छोड़ दिया. विपिन चन्द्र महाकुड़ जैसे-तैसे घर पहुंचे. इसके बाद बेटा सुधांशु शेखर महाकुड़ व परिजन ने घायल विपिन को इलाज के लिए ओडिशा के कटक स्थित संसाई अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बीते 11 नवम्बर की है. मंगलवार को विपिन का बेटा सुधांशु शेखर कटक से लौटकर बड़ाजामदा ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. विपिन को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लाख लेवी के लिए पत्र भी लिखा गया था.
alt="" width="236" height="300" /> पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लेवी के लिए लिखा गया पत्र.[/caption] Kiriburu/Gua : बड़ाजामदा ओपी (गुवा थाना) अन्तर्गत पंड्रासाली गांव निवासी ठेकेदार विपिन चन्द्र महाकुड़ को कथित हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने 30 लाख रुपए लेवी के लिए घर से अपहरण कर लिया. हथियार के बल पर उन्हें लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर डंडे से जमकर पिटाई की. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार दिन के अंदर 30 लाख रुपए नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देकर छोड़ दिया. विपिन चन्द्र महाकुड़ जैसे-तैसे घर पहुंचे. इसके बाद बेटा सुधांशु शेखर महाकुड़ व परिजन ने घायल विपिन को इलाज के लिए ओडिशा के कटक स्थित संसाई अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बीते 11 नवम्बर की है. मंगलवार को विपिन का बेटा सुधांशु शेखर कटक से लौटकर बड़ाजामदा ओपी में शिकायत दर्ज कराई है. विपिन को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लाख लेवी के लिए पत्र भी लिखा गया था.

Leave a Comment