Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड मजदूर यूनियन मेघाहातुबुरु के द्वारा वायरलेस मैदान में बैठकी सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मेघाहातुबुरु, गुवा, किरीबुरु यूनियन के सैकड़ों कर्याकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. झारखंड मजदूर यूनियन गूवा के पदाधिकारी बृंदा गोप और हेमराज सोनार ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की तस्वीर मेघाहातुबुरु कमिटी को भेंट किया. बैठक में झामयू ने मजदूरों के शोषण को बंद करने एवं ठेकेदार द्वारा काम देने के नाम पर रुपये लेने पर आपत्ति जाताई है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर के लोगों को मुख्यमंत्री ने दी घरेलू उड़ान की सौगात, कोलकाता-टाटा-भुवनेश्वर के बीच हवाई सेवा शुरू
ये थे उपस्थित
मजदूर नेता शांतिएल भेंगरा ने सेल प्रबंधन से मांग की है कि वह काफी कम दर पर ठेका लेने वाले ठेकेदारों पर पैनी नजर रखते हुये उनके कार्य की गुणवत्ता व मजदूरों के शोषण की निरंतर जांच करे. ऐसे ठेकेदार हीं मजदूरों का शोषण करते हैं एंव उनसे हर माह एक फिक्स राशी की उगाही करते हैं. इस दौरान शांतिएल भेंगरा, बिनोद होनहागा, सभापति दास, भोलानाथ दास, सहनाज परवीन, आलोक तोपनो, जीतमोहन मुंडा, अनवर अंसारी, माधो कोड़ा, सोमा नाग, सुभाष बिरुली, गुवा से बृन्दा गोप, हेमराज सोनार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : औचित्यहीन और भ्रामक है मुख्यमंत्री की जोहार यात्रा, जनता के पैसे की हो रही है बर्बादी – मंच