की न्यूज डायरी।06 जनवरी।।चुनाव आयोग का मंथन जारी। WHO की OMICRON चेतावनी। जानें पूर्व रजिस्ट्रार का कारनामा।SC में खारिज योगेंद्र साव की बेल।झारखंड में NIA दबिश बढ़ी।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
गुवा में मिले 16 नए मरीज, किरीबुरु में 41 सैंपल लिए गए
[caption id="attachment_216321" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> गुवा अस्पताल में कोविड की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी[/caption] इस बीच, अस्पताल प्रबंधनों ने कोविड जांच में तेजी कर दी है. आज गुरुवार को सेल की गुवा अस्पताल में 46 लोगों की कोविड जांच की गई जिसमें 16 लोग संक्रमित पाए गए. इन संक्रमितों में डीएवी गुवा के 6 शिक्षक-शिक्षिकाएं, 8 सेलकर्मी व 2 अन्य शामिल हैं. सेल की किरीबुरु अस्पताल प्रबंधन ने आज 41 लोगों का सैंपल लिया है जिसका रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
किरीबुरु अस्पताल में सातों दिन जारी रहेगा वैक्सीनेशन
किरीबुरु अस्पताल प्रबंधन में 15 से 18 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन कार्य सप्ताह के सातों दिन जारी रहेगा. गुवा अस्पताल प्रबंधन ने 15-18 आयु वर्ग के लोगों के लिये सोमवार व गुरुवार जबकि 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिये बुधवार और शनिवार को वैक्सीन देने का दिन तय किया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत बढ़ता जा रहा है फिर भी लोग भारी लापरवाही बरत रहे हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-strictness-of-administration-after-continuous-news-ban-imposed-on-footpath-market-of-sakchi/">जमशेदपुर:लगातार की खबर के बाद प्रशासन की सख्ती, साकची के फुटपाथ बाजार पर लगाया प्रतिबंध [wpse_comments_template]

Leave a Comment