Search

किरीबुरु : डेंगू की रोकथाम के लिए समन्वय समिति की हुई बैठक

Kiriburu (Shailesh Singh) : ओडिशा सरकार के आदेशानुसार डेंगू की रोकथाम हेतु सीएचसी बासुदेवपुर के तत्वावधान तथा चम्पुआ के सब कलेक्टर एस माझी की अध्यक्षता में सेल की बोलानी खदान प्रबंधन के माउंट क्लब में समन्वय कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में ओडिशा प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग के अलावे सेल की बोलानी प्रबंधन के सीजीएम चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में सिविल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुये. सब कलेक्टर ने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के बाद डेंगू बीमारी का खतरा बढ़ने की पूरी संभावना है. डेंगू का प्रकोप को बढ़ने से पूर्व हीं हमें संयुक्त प्रयास से रोकना है. ताकि लोगों को बीमार व मौत होने से बचाया जा सके. इस दौरान यह निर्णय लिया गया की बोलानी व आसपास के क्षेत्रों में झाडि़यों की कटाई, साफ-सफाई युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/the-letter-sent-to-the-election-commission-reaching-the-hands-of-nishikant-is-not-a-coincidence-the-president-should-take-cognizance-jmm/">चुनाव

आयोग को भेजा पत्र निशिकांत के हाथों में पहुंचना संयोग नहीं, राष्ट्रपति लें संज्ञान : झामुमो
जल जमाव वाले क्षेत्रों में डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने हेतु निरंतर दवाओं, डीडीटी का छिड़काव जारी रखना है. लोगों को अपने-अपने घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करने, दूषित पानी व खाना खाने से बचने आदि हेतु युद्ध स्तर पर प्रचार व जागरूकता अभियान चलाना होगा. बुखार आदि होने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर रक्त जाँच आदि करा उचित चिकित्सा लेने की जरूरत है. बैठक में महाप्रबंधक विजय केविन घोष, बोलानी अस्पताल के एसीएमओ डा टी सोरेन, उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद आदि अन्य अधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp