Search

किरीबुरू : सीआईएसएफ, सीआरपीएफ एंव जिला पुलिस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर की अध्यक्षता में एसडीपीओ कार्यालय में पुलिस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सीआईएसएफ, सीआरपीएफ एंव जिला पुलिस के वरीय पुलिस अफसरों ने भाग लिया.  बैठक में सभी आपसी समन्वय बनाकर अपराधियों व उग्रवादियों के विरुद्ध संयुक्त व अक्रामक अभियान चलाने पर चर्चा हुई. इस दौरान सीआईएसएफ के उप समादेष्टा धर्मेन्द्र सिंह चाहर, सीआरपीएफ-197 बटालियन की सहायक कमांडेंट सह कंपनी कमांडर नुपुर चक्रवर्ती, किरीबुरु इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-hod-31-of-geology-department-in-ku-will-retire-dr-sarita-prasad-got-charge/">चाईबासा

: केयू में भूगर्भ शास्त्र विभाग के एचओडी 31 को होंगे रिटायर्ड, डॉ सरिता प्रसाद को मिला प्रभार

सूचनाओं का आदान प्रदान करना जरूरी

बैठक के संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि समाज के लोगों तथा सरकारी, गैर-सरकारी सम्पत्तियों आदि की सुरक्षा का दायित्व हमारे कंधे पर है. सारंडा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तीनों सरकारी सुरक्षा संस्था ईमानदारी पूर्वक निरंतर कार्य कर रही है. पुलिस, सीआईएसएफ एंव सीआरपीएफ के बीच निरंतर बेहतर तालमेल रहा है. आगे भी हम तमाम प्रकार की समाज, राज्य व राष्ट्र विरोधी गतिविधियां व घटनाओं के साथ-साथ नक्सल व आपराधिक गतिविधियों से संबंधित तमाम सूचनाओं का आदान प्रदान कर समय रहते घटनाओं को हम रोक सकें, इसी उद्देश्य के साथ को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की गई है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-electricity-reached-village-village-of-the-district-information-given-to-public-representatives-by-organizing-a-festival/">चाईबासा

: जिले के गांव-गांव तक पहुंची बिजली, महोत्सव आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को दी गई जानकारी

अपराध करने वाले कभी भी बख्शे नहीं जायेंगे : एसडीपीओ

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण अर्थात शून्य अपराधिक घटना के लक्ष्य को पाना हम सभी का लक्ष्य है. यह लक्ष्य आपसी को-ऑर्डिनेशन एंव तमाम जनता के सहयोग से ही प्राप्त हो सकता है. हम जनता से अपील भी करते हैं कि वह अपने आसपास रह रहें अपराधिक, नक्सल, आतंकवादी मनोवृत्ति के लोग अथवा ऐसी गतिविधियों में शामिल या उसका समर्थन करने वाले लोगों के बाबत पुलिस को सूचना दें ताकि उन्हें पकड़ा जा सके. अपराध व भय मुक्त वातावरण, स्वच्छ समाज का निर्माण हम सभी के परस्पर सहयोग व सूचनाओं के आदान प्रदान से ही हो सकता है. सामाज के मुख्य धारा से भटके लोग गलत राह छोड़ मुख्य धारा में वापस लौटें, हम उनका स्वागत करेंगे. कानून का उलंघन करने व अपराध करने वाले कभी भी बख्शे नहीं जायेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp