: प्रखंड में सैकड़ों एकड़ खेत में लहलहा रहे हैं गरमा धान के पौधे
किरीबुरु : भाकपा माओवादी ने पांच अप्रैल को झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व असम में किया बंद का आह्वान
Kiriburu : भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने पांच अप्रैल को एक दिवसीय झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में बंद का आह्वान किया है. यह बंद केंद्रीय कमेटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो सदस्य अरुण कुमार भट्टाचार्जी (कंचन दा) की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया है. प्रवक्ता संकेत ने कहा है कि कंचन दा को गिरफ्तार कर पूछताछ के नाम पर मानसिक यातना दी जा रही है. वे अस्वस्थ हैं, लेकिन उनके समुचित इलाज और आवश्यक दवा नहीं दी जा रही है. उन्हें राजनीतिक बंदी का दर्जा देने और अविलम्ब बिना शर्त रिहा करने की मांग की गई है. जारी पत्र में कहा गया है कि केन्द्रीय कमेटी व पूर्वी रोजनल ब्यूरो सदस्य 72 वर्षीय अरुण कुमार भट्टाचार्जी (कंचन दा) और एक स्थानीय आकाश उरांव (राहुल) को असम पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने साजिश के तहत अन्यायपूर्ण ढंग से सात मार्च को असम के कछार जिला के उधारबंद थानान्तर्गत पतिमारा चाय बागान के समीप आलोग्राम नगाडॉग से गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-in-the-block-hundreds-of-acres-of-fields-are-growing-in-the-fields-of-hot-paddy/">चाकुलिया
: प्रखंड में सैकड़ों एकड़ खेत में लहलहा रहे हैं गरमा धान के पौधे
: प्रखंड में सैकड़ों एकड़ खेत में लहलहा रहे हैं गरमा धान के पौधे

Leave a Comment