के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- जरूरत पड़ी तो दोबारा लाया जा सकता है कृषि कानून
ग्रामीण इलाकों से शोषण व दमन का राज को उखाड़ फेंके
भापका माओवादी द्वारा जारी पोस्टर में कहा गया कि दुश्मन के घेरा डालने और विनाश करने की मुहिम ऑपरेशन ग्रीन हंट और मिशन समाधान-प्रहार को परास्त करने हेतु जबाबी मुहिम तेज करें. ग्रामीण इलाकों से शोषण व दमन का राज को उखाड़ फेंके. गांव-गांव और इलाके-इलाके में जनता की जनसत्ता के निकाय क्रांतिकारी जन कमेटी को निर्माण व मजबूत करें. दो दशक के जनयुद्ध-छापामार युद्ध में पीएलजीए द्वारा हासिल उपलब्धियों व कामयाबियों से सबक लेकर छापामार युद्ध को चलायमान युद्ध में बदल डालें. इसे भी पढ़ें -नालंदा:">https://lagatar.in/nalanda-a-young-man-again-became-the-victim-of-a-married-marriage-kidnapped-on-the-strength-of-a-weapon/">नालंदा:एक युवक फिर हुआ पकड़ौआ विवाह का शिकार, हथियार के बल पर किया गया अगवा
युवक-युवतियों को पीएलजीए में भर्ती करने के जारी अभियान को तेज करें
पीएलजीए के दो दशकीय वर्षगांठ के अवसर पर बडे़ पैमाने पर युवक-युवतियों को पीएलजीए में भर्ती करने के जारी अभियान को तेज करें. बता दें कि शनिवार को माओवादियों ने भारत बंद किया था. जिस दौरान कई जगहों पर नक्सलियों द्वारा रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया गया था. जिसे कई रेल गाड़ियों का रुट डाइवर्ट करना पड़ा था. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-a-couple-sleeping-on-a-scaffold-in-the-field-were-beaten-to-death-by-stone/">साहिबगंज:खेत में मचान पर सोये दंपती की पत्थर से कूचकर हत्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment