Search

किरीबुरु : मेघाहातुबुरु फुटबॉल मैदान में 'क्रिकेट फन मैच' का आयोजन

Kiriburu :  मेघाहातुबुरु फुटबॉल मैदान में 27 मार्च को घरेलू विवाहित महिलाओं के लिए 10 ओवर का `क्रिकेट फन मैच` का आयोजन किया गया.  मैच का आयेजन सेल की मेघाहातुबुरु मुख्य महाप्रबंधक आरपी सेलबम की धर्मपत्नी सह महिला समिति की अध्यक्षा स्टेला सेलबम के दिशा-निर्देश व संरक्षण में किया गया. प्रतियोगिता में सेल अधिकारियों की पत्नियों व सेलकर्मियों की पत्नियों की अलग-अलग दो टीमों के बीच अलग तरह के मैच का आयोजन किया गया. मैच का शुभारंभ स्टेला सेलबम, सीजीएम आरपी सेलबम व सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती ने महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी कर किया.   [caption id="attachment_276374" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/stela-selbam.jpg"

alt="" width="600" height="450" /> खिलाड़ियों से परिचय करती स्टेला सेलबम.[/caption] [caption id="attachment_276376" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/cricket-fun-match-3.jpg"

alt="" width="600" height="450" /> खिलाड़ियों से परिचय करती नुपुर चक्रवर्ती.[/caption]

हर खिलाड़ी को खेलने थे 6/6 बॉल

पहले बल्लेबाजी करते हुए साइनिंग स्टार इलेवन ने 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 56 रन बनाएं. जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुये क्वीन इलेवन ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. गौरतलब है कि इस फन मैच प्रतियोगिता का खास नियम यह था कि हर खिलाड़ी को 6/6 बॉल खेलना था. चाहे वह कितनी बार भी आउट क्यों ना हो जाये. इसी वजह से मैच देखने वालों को समझ में नहीं आ रहा था कि खिलाड़ी आउट होने के बावजूद पुनः खेलती क्यों नजर आ रही थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-is-a-possibility-of-murder-on-the-mason-in-the-recovery-of-the-head-jitu-tudu-is-absconding-since-the-incident/">जमशेदपुर

: सिरकटी लाश बरामदगी में राजमिस्त्री पर हत्या की आशंका, घटना के बाद से ही फरार है जीतु टुडू
[caption id="attachment_276375" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/cricket-fun-match-2jpg-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> बैटिंग कर खेल का शुभारंभ कराती मुख्य अतिथि.[/caption]

साइनिंग स्टार और क्वीन इलेवेन टीम में शामिल खिलाड़ी

सेलकर्मियों की पत्नियों की टीम साइनिंग स्टार की तरफ से अंजू दास (कप्तान), लिली भंज, सीमा घटवारी, तिलोत्मा महतो, विज्या लक्ष्मी, करुणा पान, शशी सिंकु, देवि माया, पिंकी गुप्ता, जिरेन सिंकु, गीता जेराई, सुमिता प्रसाद, पिंटू बोस, शहनाज. सेल अधिकारियों की पत्नियों की टीम से क्वीन इलेवेन की तरफ से नीरु, टीना, निक्की, वंदना, अर्चना, ममता, मीरा (कप्तान), मीनू, नीलम, मोनिका, सीमा, पूजा, प्रिया, गीता शामिल थीं. मैच में अम्पायर महाप्रबंधक योगेन्द्र राम और जगजीत सिंह गिल थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/effect-of-bandh-seen-in-bokaro-lock-hanging-in-many-banks-including-bank-of-india/">बोकारो

में दिखा बंद का असर, बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों में लटका रहा ताला

ये थे उपस्थित   

इस दौरान महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक डीबी जैकर, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक संजय कुमार सीताराम महतो, मोहन कुमार, राम बाबू डोराडाला, जीके नायक, राजू, नागेश झा, एनएन घटवरी, आलम अंसारी, कुलदीप सिंह आदि सैकड़ों दर्शक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/on-the-decision-of-the-supreme-court-the-government-took-steps-towards-reservation-in-st-sc-promotions-57182-workers-benefited-2/">सुप्रीम

कोर्ट के निर्णय पर ST- SC प्रोन्नति में आरक्षण की दिशा में सरकार ने बढ़ाया कदम, 57,182 कर्मियों को फायदा
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp