Kiriburu (Shailesh Singh) : सावन की सातवीं सोमवारी को किरीबुरू स्थित श्री लोकेश्वर नाथ मंदिर एवं मेघाहातुबुरु स्थित मां काली मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों महिला व पुरुषों ने मंदिर में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया. दोनों मंदिरों में शिव भक्तों के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा महाभोग का आयोजन किया गया था. इसमें शहर के खास से लेकर आम वर्ग के लोग भारी तादाद में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-njcs-trade-union-is-betraying-the-workers-dk-pandey/">किरीबुरू
: श्रमिकों के साथ विश्वासघात कर रही है एनजेसीएस की ट्रेड यूनियन – डी के पाण्डेय [wpse_comments_template]
किरीबुरू : सातवें सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Leave a Comment