Search

किरीबुरु : सीआरपीएफ-197 ने रोवाम कैंप में किया पौधरोपण

Kiriburu (Shailesh Singh) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीआरपीएफ-197 बटालियन ने मेरी माटी, मेरा देश आभियान चलाया. इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ की सी/197 बटालियन ने नक्सल प्रभावित सारंडा के रोवाम कैम्प परिसर मे कमांडेंट प्रवेश कुमार जौहरी के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Kiriburu-Plant-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जुडको">https://lagatar.in/judco-and-lnt-company-planted-10-thousand-saplings/">जुडको

और एलएनटी कंपनी ने लगाये 10 हजार पौधे
इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट नूपुर चक्रवर्ती, निरीक्षक नसीम खान, विश्वास चतुर्वेदी तथा समस्त जवानों ने फलदार पौधे आम, अमरुद, कटहल, काजू, आंवला, जामुन आदि लगाया. सहायक कमांडेंट नूपुर चक्रवर्ती ने कहा कि पेड़-पौधे धरती के शृंगार होते हैं और जीवन रक्षा के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना अति महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर अधिक से अधिक पौधे लगाने और जगलों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp